राजस्थान / रोडवेज बस और कार की टक्कर में 3 न्यायाधीश घायल, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

टोंक(महेश शर्मा). जिले के मालपुरा-जयपुर सड़क मार्ग पर एक रोडवेज बस और ऑल्टो कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिससे कार सवार तीन लोग घायल हो गए। तीनों न्यायाधीश मालपुरा न्यायालय में पदस्थ बताए जा रहे हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया गया।


हादसा मालपुरा-जयपुर सड़क मार्ग पर डिग्गी मोड़ पर हुआ। तीनों घायल एडीजे विनोद कुमार गिरी, एसीजेएम प्रशांत चौधरी और मुंसिफ मजिस्ट्रेट सुनीता चिंघोलिया घायल हो गईं। तीनों को मालपुरा अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, एंबुलेंस के देर से आने के कारण नाराज अधिवक्ता अस्पताल के बाहर ही धरने पर बैठ गए। 


Popular posts
राजस्थान / पुलिस शहीद दिवस समारोह पर शहीदों को श्रद्धांजलि, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
हादसा / दो बाइक को टक्कर मारती हुई अनियंत्रित कार गणेश जी मंदिर के कुंडड में लटकी
Image
जयपुर. आमजन में सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए 13 अक्टूबर को शहर में महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली जाएगी। गोविन्ददेवजी मन्दिर के मानस गोस्वामी और हिन्दु जागरण मंच के प्रमुख मुरली मनोहर व यात्रा संयोजक मनोज शर्मा के द्वारा कार्यकम की तैयारियों व सफल आयाेजन के लिए शोभायात्रा समिति के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन गणगौरी बाजार स्थित भाजपा के पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निवास पर किया गया। जिसमें महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित किया गया। यात्रा संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती 13 अक्टूबर 2019 जयपुर में मनायी जायेगी। इसी दिन महर्षि वाल्मीकि जी का जन्म हुआ था। उन्होंने महा ग्रन्थ रामायण की रचना की जिसने मर्यादा, सत्य, प्रेम, भातृत्व, मित्रत्व एवम सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई। वाल्मीकि के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, उन्होंने अपने जीवन की एक घटना से प्रेरित होकर अपना जीवन पथ बदल दिया, जिसके फलस्वरूप वे हिन्दुओं के आदि काव्य रामायण के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हुए। महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर विशाल शोभयात्रा रविवार,13 अक्टूबर 2019 को पौण्ड्रिक उद्यान से प्रारम्भ होकर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, जौहरी बाजार व बड़ी चौपड़ होकर वाल्मीकि भवन पहुंचेगी। इस अवसर पर दिनेश जैदिया अध्यक्ष, लालू वाल्मीकि कोषाध्यक्ष, फूलचंद चावरिया, तथा सर्वसमाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजस्थान / ईयरफोन लगाकर सोया था यात्री, बस में लगी आग; नींद नहीं खुलने से जिंदा जला
Image
जयपुर / भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- कांग्रेस को हार का डर है, इसलिए फिर से सीमांकन
Image