जयपुर / भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- कांग्रेस को हार का डर है, इसलिए फिर से सीमांकन

जयपुर. निकाय के वार्डों के फिर से सीमांकन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है। कांग्रेस बदनीयती से यह कर रही है। इसका जवाब जनता चुनाव में जरुर देगी। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाइब्रिड मॉडल की भी निंदा करते हुए इसको जनता के साथ विश्वासघात बताया। उन्होंने कहा कांग्रेस चाहे फिर से सीमांकन में गड़बड़ करें, चाहे हाईब्रिड माॅडल लेकर आए या फिर निगमों का विकेन्द्रीकरण करें। कांग्रेस को इससे कोई लाभ नहीं होगा। क्यांेकि निकाय चुनावों में भी जनता देश के स्थानीय मुद्दों के अलावा देश और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर मतदान करती है।


उन्होंने कहा निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार निश्चित है। कहा- सबसे पहले 2011 की जनगणना के आधार पर भाजपा वार्डों का पुनः सीमांकन कर चुकी थी, जिस पर किसी को भी आपत्ति नही थी। कांग्रेस पार्टी ने सरकार आने के बाद विधानसभा में प्रत्यक्ष चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन चुनाव आते ही उस निर्णय को वापस ले लिया, यह सरकार शुरू से ही निकाय चुनावों को लेकर परेशान है।


 


 



Popular posts
राजस्थान / पुलिस शहीद दिवस समारोह पर शहीदों को श्रद्धांजलि, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
हादसा / दो बाइक को टक्कर मारती हुई अनियंत्रित कार गणेश जी मंदिर के कुंडड में लटकी
Image
राजस्थान / मुख्यमंत्री गहलोत बोले- एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार के कारण चिकित्सकों का हड़ताल पर चले जाना उचित नहीं
राजस्थान / 37वें मुख्य न्यायाधीश बने इंद्रजीत महांती, 20 लाख केसों के निस्तारण के लिए फॉर्मूला तय करना सबसे बड़ी चुनौती
राजस्थान / महेंद्र शांडिल्य बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष, अंशुमान सक्सेना बने महासचिव
Image