राजस्थान / मुख्यमंत्री गहलोत बोले- एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार के कारण चिकित्सकों का हड़ताल पर चले जाना उचित नहीं

जयपुर. शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सवाई मानसिंह अस्पताल परिसर में बनाए गए ह्रदय ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थिएटर का इनॉग्रेशन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नवनिर्मित हार्ट ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थियेटर तथा ई-लाईब्रेरी के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में चिकित्सक को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता। उन्हें भी इसका ख्याल रखते हुए इलाज करना चाहिए। किसी एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार के कारण अस्पताल के सभी चिकित्सकों का हड़ताल पर चले जाना उचित नहीं है।


सीएम गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में देश का सबसे अव्वल राज्य बने। शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा का माध्यम है, धन कमाने का जरिया नहीं। निजी अस्पताल संचालकों से अपील है, गरीब मरीजों को रियायती दरों पर इलाज उपलब्ध करवाएं साथ ही अन्य मरीजों के लिए भी इलाज की दरें वाजिब रखें।


चिकित्सा विज्ञान की उन्नति बेमिसाल रही है और इस क्षेत्र में हुए अनुसंधान का भी कोई मुकाबला नहीं है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर काम करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे बढ़कर सरकार का सहयोग करना चाहिए। हमारे समाज में चिकित्सक को ईश्वर का दर्जा दिया गया है। इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता। उन्हें भी इसका ख्याल रखते हुए इलाज करना चाहिए। किसी एक व्यक्ति के दुर्व्यवहार के कारण अस्पताल के सभी चिकित्सकों का हड़ताल पर चले जाना उचित नहीं है, इससे मरीजों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है।


Popular posts
राजस्थान / ईयरफोन लगाकर सोया था यात्री, बस में लगी आग; नींद नहीं खुलने से जिंदा जला
Image
राजस्थान / महेंद्र शांडिल्य बने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष, अंशुमान सक्सेना बने महासचिव
Image
राजस्थान / सीएम गहलोत का ट्वीट- संपूर्ण राष्ट्र इसरो के साथ खड़ा, वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों के लिए आभार से भरा
राजस्थान / बारिश से जलभराव के कारण एक महीने से पहाड़ी पर फंसे हैं 100 लंगूर, लोग नाव से पहुंचा रहे भोजन
राजस्थान / 37वें मुख्य न्यायाधीश बने इंद्रजीत महांती, 20 लाख केसों के निस्तारण के लिए फॉर्मूला तय करना सबसे बड़ी चुनौती