जयपुर. दो दिन के दौरे पर जयपुर आए पंश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार सुबह मोतीडूंगरी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ मौजूद रहीं। मंदिर के महंत कैलाश शर्मा द्वारा दोनों को विशेष पूजा अर्चना करवाई। जिसके बाद वे अशोक क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने जीएस भाफना के साथ ब्रेकफास्ट किया। जहां उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनके जयपुर में कई कार्यक्रम हैं।
देश के जाने-माने विधिवेत्ता हैं धनखड़
18 मई 1951 को जन्मे धनखड़ का चयन आईआईटी, एनडीए व आईएएस के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने वकालात को चुना। 1989 में जनता दल से सांसद का चुनाव लड़ा, रिकॉर्ड वोटों से जीते। वे कांग्रेस में रह चुके हैं। 1990-91 में केंद्रीय मंत्री रहे। 2003 में कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में आए।