राजस्थान / मोतीडूंगरी दर्शन करने पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

जयपुर. दो दिन के दौरे पर जयपुर आए पंश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार सुबह मोतीडूंगरी मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ मौजूद रहीं। मंदिर के महंत कैलाश शर्मा द्वारा दोनों को विशेष पूजा अर्चना करवाई। जिसके बाद वे अशोक क्लब पहुंचे। यहां उन्होंने जीएस भाफना के साथ ब्रेकफास्ट किया। जहां उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही उनके जयपुर में कई कार्यक्रम हैं। 


देश के जाने-माने विधिवेत्ता हैं धनखड़
18 मई 1951 को जन्मे धनखड़ का चयन आईआईटी, एनडीए व आईएएस के लिए हुआ, लेकिन उन्होंने वकालात को चुना। 1989 में जनता दल से सांसद का चुनाव लड़ा, रिकॉर्ड वोटों से जीते। वे कांग्रेस में रह चुके हैं। 1990-91 में केंद्रीय मंत्री रहे। 2003 में कांग्रेस छाेड़कर भाजपा में आए।


Popular posts
राजस्थान / पुलिस शहीद दिवस समारोह पर शहीदों को श्रद्धांजलि, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान
हादसा / दो बाइक को टक्कर मारती हुई अनियंत्रित कार गणेश जी मंदिर के कुंडड में लटकी
Image
जयपुर. आमजन में सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए 13 अक्टूबर को शहर में महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा निकाली जाएगी। गोविन्ददेवजी मन्दिर के मानस गोस्वामी और हिन्दु जागरण मंच के प्रमुख मुरली मनोहर व यात्रा संयोजक मनोज शर्मा के द्वारा कार्यकम की तैयारियों व सफल आयाेजन के लिए शोभायात्रा समिति के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन गणगौरी बाजार स्थित भाजपा के पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के निवास पर किया गया। जिसमें महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित किया गया। यात्रा संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती 13 अक्टूबर 2019 जयपुर में मनायी जायेगी। इसी दिन महर्षि वाल्मीकि जी का जन्म हुआ था। उन्होंने महा ग्रन्थ रामायण की रचना की जिसने मर्यादा, सत्य, प्रेम, भातृत्व, मित्रत्व एवम सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई। वाल्मीकि के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है, उन्होंने अपने जीवन की एक घटना से प्रेरित होकर अपना जीवन पथ बदल दिया, जिसके फलस्वरूप वे हिन्दुओं के आदि काव्य रामायण के रचयिता के रूप में प्रसिद्ध हुए। महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर विशाल शोभयात्रा रविवार,13 अक्टूबर 2019 को पौण्ड्रिक उद्यान से प्रारम्भ होकर छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार, जौहरी बाजार व बड़ी चौपड़ होकर वाल्मीकि भवन पहुंचेगी। इस अवसर पर दिनेश जैदिया अध्यक्ष, लालू वाल्मीकि कोषाध्यक्ष, फूलचंद चावरिया, तथा सर्वसमाज के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजस्थान / ईयरफोन लगाकर सोया था यात्री, बस में लगी आग; नींद नहीं खुलने से जिंदा जला
Image
जयपुर / भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा- कांग्रेस को हार का डर है, इसलिए फिर से सीमांकन
Image